अतुल राय
वाराणसी। आगामी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली एवं सक्रिय सदस्य सम्मान समारोह की तैयारियों को लेकर लमही मंडल उदयपुर ग्राम पंचायत में कार्यकर्ता बैठक आयोजित की गई।बैठक में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने तमिलनाडु में प्रधानमंत्री द्वारा निर्मित नए पंबन ब्रिज,वक्फ बोर्ड से जुड़े मामलों,तथा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किया।कार्यक्रम संयोजक एडवोकेट प्रिंस चौबे,जिला मंत्री,किसान मोर्चा भाजपा एवं सहकारी समिति अध्यक्ष पांडेपुर रहे। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष प्रकाश राजभर ने की।
बैठक में विशिष्ट अतिथि संजय सिंह,जिला उपाध्यक्ष भाजपा उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को रैली और सम्मान समारोह को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया।बैठक के बाद कार्यकर्ताओं ने पारंपरिक व्यंजन बाटी-चोखा का स्वाद लिया। कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था भाजपा कार्यकर्ता सुनील मिश्रा के कुशल प्रबंधन में सम्पन्न हुई।इस अवसर पर प्रमुख रूप में अतुल राय,रमेश चौबे,मनीष चौबे,संतलाल प्रजापति,चंदन प्रजापति,विवेक पटेल,संजय प्रजापति,पप्पू प्रजापति,गोपाल दीक्षित,मंसाराम पांडेय,पदम प्रधान,पार्षद ज्ञान चंद्र पटेल,राजेश राजभर सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन मण्डल महामंत्री शिवकुमार चौबे ने किया।