हरिओम सिंह
बीकापुर/अयोध्या। बीकापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो शातिर अपराधियों को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर भेजा गया जेल। बीकापुर प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज के कुशल नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर खजुराहट सोसायटी के पास से दो अभियुक्तों आरवेंद्र विश्वकर्मा उर्फ मोनू पुत्र स्वर्गीय गया प्रसाद निवासी भदेसर खजुराहट थाना कोतवाली बीकापुर जनपद अयोध्या उम्र करीब 23 वर्ष अभियुक्त विकास चौहान उर्फ टिंकल पुत्र स्वर्गीय रामनाथ निवासी खजुराहट बाजार थाना कोतवाली बीकापुर जनपद अयोध्या उम्र 25 वर्ष को 08/04/2025 के समय करीब 1:35 पर रात्रि में गिरफ्तार किया गया। इनके पास से एक अदद मोटर, एक अदद झटका मशीन, एक अदद स्टेबलाइजर बरामद किया गया। संबंधित मु.अ.स.82/ 25 अंतर्गत धारा 303(2) /317(2) बी एन एस थाना कोतवाली बीकापुर अयोध्या में दर्ज कर भेजा गया जेल। इन अभियुक्तों का पहले से ही अपराधिक इतिहास रहा है। अभियुक्त आरवेंद्र विश्वकर्मा के ऊपर मु.अ.स. 56/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट,मु.अ.स. 384/23 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट । अभियुक्त विकास चौहान के ऊपर मु.अ.स. 402/21 धारा 379/411भा.द.वि., मु.अ.स.198/22 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट। पहले से ही दर्ज है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक आशीष कुमार यादव, हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार, कांस्टेबल रोहन सिंह थाना कोतवाली बीकापुर रहे।