एनके मिश्रा
लखीमपुर खीरी। तहसील गोला के ग्राम खजुहा, परगना कुकरा में बुधवार को भीषण आग लग गयी। इस आगजनी की घटना में कई बीघा में फैली गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल प्रभावित क्षेत्र में पहुंचीं और खेतों में लगी आग से हुए नुकसान का जायजा लिया। उनके साथ एडीएम संजय कुमार सिंह, तहसीलदार सुखवीर सिंह, क्षेत्रीय लेखपाल, राजस्व टीम भी मौके पर मौजूद रही।