बीबी सिंह
पट्टी, प्रतापगढ़। स्थानीय विकास खंड मंगरौरा के राजकीय महाविद्यालय में धूमधाम से वार्षिक समारोह का आयोजन हुआ जहां मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. चन्द्र प्रकाश प्राचार्य राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सांगीपुर उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि प्रो चन्द्र प्रकाश ने छात्र-छात्राओं को सफल व्यक्तियों की संगत और उनके अनुभवों को अपने जीवन में ढालकर आगे बढ़ने को ही सफलता का मार्ग बताया। साथ ही कहा कि वार्षिकोत्सव, महाविद्यालय में वर्ष भर चलने वाली गतिविधियों का निष्कर्ष होता है। समारोह में छात्र छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
छात्र-छात्राओं की राष्ट्रप्रेम, नशामुक्ति, बेटी बचाओ, दहेज प्रथा आदि से संबंधित सुंदर प्रस्तुतियों ने उपस्थित सभी लोगों को मंत्र—मुग्ध कर दिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय सिंह यादव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए छात्र-छात्राओं को बेहतर भविष्य की शुभकामना देते हुये कहा कि छात्र जीवन में पसीना बहाने वालों का भविष्य प्रकाशमय होता है और सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता है।
वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ अजय यादव की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही। डॉ विनोद यादव ने सभी के प्रति कृतज्ञता एवं आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ राहुल सिंह ने किया। इस अवसर पर स्वप्निल श्रीवास्तव, विवेक चित्रांशी, वीरेन्द्र बहादुर यादव, बृजेश कुमार, संजय, सलमान के अलावा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे।


















