देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। सरायमीर क्षेत्र के ब्लॉक व तहसील मार्टिनगंज अन्तर्गत तेजपुर गांव की अनुष्का यादव ने मां संतराजी देवी पब्लिक चिल्ड्रेन स्कूल अकेडमी में 99 प्रतिशत अंक हासिल करके परिवार का नाम रोशन कर दिया। बता दें कि उक्त छात्रा अभी आठवीं कक्षा उत्तीर्ण की है। हरेक विद्यार्थी को इस छात्रा से अभिप्रेरित होने की आवश्यकता है। पिता बृजेश यादव के साथ इनके दादा कवि, गीतकार, वरिष्ठ लेखक रामकेश एम. यादव सहित तमाम क्षेत्र के लोगों ने शुभकामना दिया है।