पवन मिश्रा
कौशाम्बी। डॉ. सत्यवान सिंह अंतिम जांच अधिकारी/ विशेष न्यायाधीश (एससी/एसटी) एक्ट/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या-2 उन्नाव ने अपने समक्ष प्रचलित अंतिम जांच, जिसमें जनपद न्यायालय, उन्नाव में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अरविंद विश्वकर्मा निवासी भानीपुर, थाना कड़ाधाम के विरुद्ध विभागीय जांच में अपना पक्ष प्रस्तुत करने हेतु कई अवसर दिए जाने के बाद भी विभागीय जांच की कार्यवाही में उपस्थित नहीं हुए और न ही अरविंद विश्वकर्मा की तरफ से जांच में अपना कोई पक्ष ही प्रस्तुत किया गया है। अंतिम जांच अधिकारी के द्वारा अरविंद विश्वकर्मा को 22 अप्रैल, को उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि अगर अरविन्द विश्वकर्मा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उक्त तिथि पर विभागीय जांच की कार्यवाही में अनुपस्थित रहते हैं तो उनके विरुद्ध एक पक्षीय विभागीय कार्यवाही की जाएगी।