दीपक कुमार
मुगलसराय, चन्दौली। जिले के थाना चकिया क्षेत्र में हुई चोरी की एक बड़ी वारदात का पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए आठ अंतर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों से चोरी गया माल भी बरामद कर लिया गया है। इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर कुशवाहा के आदेश एवं क्षेत्राधिकारी चकिया राजीव सिसोदिया के पर्यवेक्षण में अंजाम दिया गया।घटना के बताते चलें कि चकिया थाना क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से चोरी की वारदातों में इजाफा देखने को मिल रहा था। स्थानीय निवासियों के बीच भय का माहौल उत्पन्न हो गया था। जनता की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने समस्त थानों को विशेष सतर्कता एवं चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए थे।
इसी क्रम में चकिया थानाध्यक्ष अतुल कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया जिसने गुरूवार को सुबह लगभग 8 बजे गांधीनगर नहर पुलिया से लतीफशाह जाने वाले मार्ग पर स्थित पीपल के पेड़ के पास से गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान निम्नलिखित रूप में हुई।
करन कुमार बिन्द पुत्र स्व. धरमबीर बिन्द निवासी ग्राम सिरसी, थाना अलीनगर, कौशिक बिन्द पुत्र धरमवीर बिन्द निवासी ग्राम सिरसी, थाना अलीनगर, जनपद चन्दौली, विशाल बिन्द पुत्र लक्ष्मण बिन्द निवासी ग्राम कन्हैया का पूरा उर्फ जशवन्त सिंह का पूरा, थाना पड़री, जिला मिर्जापुर, पवन बिन्द पुत्र गुड्डू बिन्द निवासी ग्राम सुरहा, थाना अदलहाट, जिला मिर्जापुर, आकाश कुमार पुत्र ओम प्रकाश बिन्द निवासी ग्राम सिरसी, थाना अलीनगर, जनपद चन्दौली, राजू बिन्द पुत्र हवलदार बिन्द निवासी ग्राम सिकन्दरपुर, थाना बबुरी, जनपद चन्दौली, शमशेर बिन्द पुत्र देवराज बिन्द निवासी ग्राम सरने, थाना अलीनगर, जनपद चन्दौली, संदीप बिन्द पुत्र कमला बिन्द निवासी ग्राम सिरसी, थाना अलीनगर, जनपद चन्दौली हैं।
सभी अभियुक्तों के विरुद्ध थाना चकिया पर पंजीकृत धारा 331 (4), 305, 317(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज है। ये सभी अभियुक्त चोरी की योजना बनाकर अलग-अलग जनपदों में वारदातों को अंजाम देते थे। पूछताछ में अभियुक्तों ने कई अन्य घटनाओं में संलिप्तता की बात कबूल की है। अभियुक्तों के पास से चोरी के उपकरण, नकदी, मोबाइल, जेवरात सहित अन्य कीमती सामान बरामद हुए हैं जिन्हें पुलिस ने कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। चकिया पुलिस का कहना है कि यह गिरोह अत्यधिक सक्रिय था और रात के समय सुनसान इलाकों में चोरी की वारदातें अंजाम देता था।