दीपक कुमार
मुगलसराय, चंदौली। पीयूष मोर्डिया अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन एवं मोहित गुप्ता पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी के निर्देशन में आदित्य लांग्हे पुलिस अधीक्षक द्वारा शराब/मादक तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (आप0) दिगम्बर कुशवाहा व क्षेत्राधिकारी चकिया राजीव सिसोदिया के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष चकिया अतुल कुमार व प्रभारी स्वाट/सर्विलांस आशीष मिश्रा के नेतृत्व में थाना चकिया व स्वाट/सर्विलांस पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही में 1 ट्रक में पंजाब राज्य से बिहार राज्य हेतु परिवहन की जा रही कुल 653 पेटी (5875.920 लीटर) अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 1 अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया गया।
बताया गया कि थाना चकिया व स्वाट/सर्विलांस पुलिस टीम की संयुक्त चेकिंग के दौरान सूचना मिली कि एक तिरपाल से ढके ट्रक में कुछ संदिग्ध वस्तु ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम के साथ मुहम्दाबाद पुलिया से गरला तिराहा पहुंचकर वाहनों की चेकिंग के दौरान एक ट्रक वाहन मुरारपुर तिराहे की तरफ से आता दिखाई दिया। ट्रक के पास आने पर पुलिस टीम द्वारा वाहन उपरोक्त को रोकने के लिए अपने वाहन को सड़क पर खड़ा कर रास्ता अवरुद्ध कर रुकने का इशारा किया गया तो ट्रक चालक द्वारा ट्रक खड़ी कर दिया। चालक से ट्रक में लदे माल के सम्बन्ध में कागजात तलब किया गया तो चालक द्वारा माल से सम्बन्धित कागजात प्रस्तुत किया गया। जब पुलिस टीम द्वारा गाड़ी के पीछे का डाला व तिरपाल को चालक उपरोक्त से खोलवाकर देखा गया तो उसमे शराब की पेटी पायी गयी।
पकड़े गये व्यक्ति का नाम सतनाम सिंह पुत्र जसबीर सिंह निवासी बालाचक थाना व जनपद तरन तारन पंजाब निवासी बताया जाता है जिसने पूछताछ में बताया कि पंजाब राज्य से सस्ते दाम पर शराब को खरीदकर बिहार ले जाकर उंचे दामों मे बेचते हैं, क्योंकि बिहार मे शराब मे बंदी के कारण शराब की अच्छी कीमत मिल जाती है। पकड़े गए तस्कर पर पुलिस संबंधित धारा लगाते हुए अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार थाना चकिया, प्रभारी स्वाट/सर्विलांस सेल आशीष मिश्रा, उ0नि0 अनिल पाण्डेय थाना चकिया, उ0नि0 अभिनव गुप्ता थाना चकिया, हे.का. अनुज यादव थाना चकिया, हे.का. रामतीर्थ थाना चकिया, हे.का. राकेश यादव थाना चकिया, का0 चन्द्रशेखर यादव थाना चकिया, का0 नीरज मिश्रा स्वाट टीम चन्दौली, का0 अजीत सिंह स्वाट टीम चन्दौली मौजूद रहे।