शिवमंगल अग्रहरि
चित्रकूट। सदर तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत बंदरी के मजरा सिलखोरी में गुरुवार की दोपहर बिजली के शॉर्ट सर्किट से खेतों में आग लग गई। गांव के लोगों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में एक बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर रोष व्यक्त किया है और मांग की है कि गांव में जर्जर तारों की जल्द से जल्द मरम्मत की जाए, जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। इस आगजनी की घटना में गांव के दो किसानों की लगभग एक बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को भी दी गई है। पीड़ित किसानों ने तहसील प्रशासन से क्षति का मुआवजा किए जाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि गेहूं की यह फसल उनकी सालभर की मेहनत का नतीजा थी, जो अब आग की भेंट चढ़ गई।