रविंद्र चौधरी
उरई। (जालौन )।एर्ट थाना में महिला शांति पटेल पत्नी अजय पटेल निवासी कैलाश विहार कॉलोनी इटारसी जिला होशंगाबाद ने तहरीर देते हुए बताया। उसने कहा कि महिला मधुलिका श्रीवास्तव पुत्री हरीशंकर निवासी इलाहाबाद समेत तीन लोगों ने मिलकर उसके साथ आपराधिक षडयंत्र कर धोखाधड़ी की और कूटरचित आधार कार्ड बनाकर हस्ताक्षर कर धोखाधड़ी करने के बाद महिला से मध्य प्रदेश की लाडली बहन योजना के खाते से पैसे निकाल लिए।। इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है पुलिस का कहना है जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।