जितेन्द्र सिंह चौधरी
वाराणसी। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज राहुलराज, पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग प्रयागराज अभिषेक यादव, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी प्रभात सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्मों व सरकुलेटिंग एरिया में चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं अपराधियों/वारण्टियों की गिरफ्तारी व बरामदगी अवैध तस्करी के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक हेमन्त सिंह के निर्देशन में उ0नि0 राम नारायण शुक्ला चौकी प्रभारी बाबतपुर मय हमराह उ0नि0 राज बहादुर, का० सुमित सिंह व हे0का0 फूलचन्द्र यादव (सीआईबी) व कां वीरेन्द्र कुमार आरपीएफ वाराणसी ने संजीत मौर्या पुत्र स्व० देवनारायन महतो निवासी हिरावनपुर कालोनी कलुआ बाबा मंदिर सारनाथ थाना सारनाथ नामक युवक को रेलवे स्टेशन कैण्ट वाराणसी के प्लेटफार्म नम्बर 2 से उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह पुलिस वालों को देख काशी छोर की तरफ भागने लगा। तलाशी के दौरान उसके पास से दो मोबाइल बरामद हुआ जो चोरी की बतायी गयी। गिरफ्तारी व बरामदगी से उपरोक्त अभियोग में धारा 317(2) की बढ़ोत्तरी किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त संजीत मौर्या को नियमानुसार कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय रवाना कर दिया गया।