शरद अवस्थी
डीह, रायबरेली। बृहस्पतिवार सुबह से हो रही झमाझम बारिश ने किसानों की चिंताएं बढ़ा दी है। खेतों में पानी भरने और लगातार नमी बने रहने से रबी की फसल को भारी नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। किसानों के चेहरे पर मायूसी साफ झलक रही है, क्योंकि उनकी महीनों की मेहनत और उम्मीदें पानी में बहती नजर आ रही हैं। स्थानीय डीह ब्लॉक के आसपास के ग्रामीण इलाकों में किसानों ने गेहूं, चना, सरसों और मटर जैसी फसलें लगाई थी जो अब कटाई के करीब हैं, लेकिन आज सुबह हो रही बे मौसम बारिश ने खेतों में खड़ी फसल को काफी नुकसान पहुंचा जिससे पकी हुई फसल खेत में गिर गई है। क्षेत्रीय किसानों का मानना है कि यदि बारिश इसी तरह जारी रही तो किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है।
इससे न केवल किसानों की व्यक्तिगत आय प्रभावित होगी, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर भी इसका नकारात्मक असर पड़ेगा। फिलहाल, झमाझम बारिश ने किसानों के चेहरों पर गहरी मायूसी की लकीरें खींच दी हैं।