शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ की जनपद इकाई का शिक्षा उन्नयन संगोष्ठी एवं त्रैवार्षिक अधिवेशन सुनिश्चित हो गया है। यह आयोजन 12 अप्रैल दिन शनिवार को दोपहर 2 बजे से स्वयंवर मैरेज लॉन एण्ड रिसार्ट उचौरा—लखौंवा में होगा।
इस आशय की जानकारी जिलाध्यक्ष डा. अतुल प्रकाश यादव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। इसी क्रम में जिला महामंत्री शिव कुमार सरोज ने समस्त शिक्षकों से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया है।