Home JAUNPUR Jaunpur News: युवक की हत्या के मामले में दो नामजद सहित अन्य...
डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के उपाध्यायपुर गांव में बुधवार की सुबह बगीचे में मृत मिले अनुराग शर्मा के मामले में उनके भाई अनुपम शर्मा ने थाने पर दो नामजद तथा कुछ अज्ञात लोगों के विरुद्ध तहरीर दी है। मृतक के भाई द्वारा तहरीर में यह आरोप लगाया गया है कि हमारे भाई को खुटहन थाना क्षेत्र का एक युवक मंगलवार को अपराह्न 4 बजे अपने साथ लिवाकर गया था। पीड़ित के अनुसार हमारे भाई के हत्या की साजिश पहले ही बनाई गई थी जिसके तहत बगल के गांव का एक युवक कुछ अज्ञात लोगों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दिये।
और रात में अनुराग का शव घर से कुछ दूरी पर बाग में रखकर चले गये। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मामले में पुलिस टीम घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है। इस सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान और थाना प्रभारी अमित सिंह से दूरभाष पर जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल फोन रिसीव नहीं हुआ।


















