अतुल राय
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के मकरा गांव के पास स्थित पशुपतिनाथ प्लाई फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से फैक्ट्री में रखा लाखों रुपए का प्लाई जलकर राख हो गया। फैक्ट्री के छत पर फंसे करीब आधा दर्जन मजदूरों को किसी तरह रस्सी के सहारे नीचे उतर गया।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की गई। कुछ ही देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची काफी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है। फैक्ट्री मालिक भारी नुकसान को लेकर चिंतित हैं।