Home JAUNPUR Jaunpur News: टिनशेड पर गिरा पेड़, दो घायल
विरेन्द्र यादव
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सोनिकपुर में गुरूवार दोपहर तेज आंधी और बारिश होने से सोनिकपुर निवासी संजय यादव के टीनशेड पर पेड़ गिर गया जिससे दो लोग घायल हो गये। जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना अंतर्गत सोनिकपुर गांव में गुरुवार दोपहर तेज आंधी और बारिश के कारण विनोद यादव के मकान पर नीम का पेड़ गिर गया उस समय घर के अन्दर पुरे परिवार के लोग मौजूद थे।

तेज आवाज सुनकर लोग बाहर भागने लगे विनोद के भाई स्व0 संजय यादव के पुत्री पूजा यादव 14 वर्ष और अंजली यादव 12 वर्ष घायल हो गई जिसका इलाज कराया गया।
कोठवार बाजार में सड़क पर तेज आंधी से गिरा विशाल पेड़
सिद्दीकपुर—जमुहाई मार्ग पर 4 घण्टे बन्द रहा आवागमन
गुरुवार को सुबह तेज आंधी और बारिश होने के कारण सिद्दीकपुर—जमुहाई मार्ग पर कोठवार बाजार के पास सड़क पर एक विशाल पेड़ गिर गया जिससे 4 घंटे तक दोनों तरफ वाहनों की लाइन लग गई और आवागमन बंद हो गया। बाजार और स्थानीय लोगों द्वारा पेड़ को काटकर रोड से हटाया गया। इसके बाद आवागमन शुरू हो सका।


















