डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के भेला गांव में पाही पर सो रहे किशोर को अज्ञात लोगों ने पीटकर अधमरा कर दिया। मामला 8 अप्रैल की रात का है जब उक्त गांव निवासी राम नयन का 16 वर्षीय लड़का कैलाश रात में खाना खाकर घर से कुछ दूर पर स्थित पाही पर सोने चला गया।