पवन मिश्रा
कौशाम्बी। स्थानीय थाना क्षेत्र के बेरोचा गांव की विवाहित के घर लाखों के आभूषण चोरी हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच कार्रवाई शुरू कर दिया है। बेरौचा निवासी लता देवी पत्नी मुकेश त्रिपाठी ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर बताया कि मेरे घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर मेरे ससुर का मकान बना है। 7 अप्रैल 2025 को शाम 7:00 बजे के लगभग अपने ससुर के लिए खाना बनाने गई थी। खाना बनाकर शाम लगभग 8:00 बजे जब घर वापस आए तो देखा कि मेरे घर का सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था। जब मैं घर से खाना बनाने के लिए गई थी तब मेरे घर का सामान बिखरा नहीं था और घर में ताला बंद करके गई थी किंतु मुझे यह दृश्य देखकर हैरानी हुई इसी बीच मै अपने संदूक में रखे सामान को देखा तो मेरे संदूक का ताला तोड़कर उसमें रखा एक जोड़ी झुमका, दूसरा झुमका एक जोड़ी, एक सोने का माला, एक मनचली, एक जोड़ी माला, एक जोड़ी अंगूठी एक जोड़ा चांदी का पायल व 65700 जो मेरे बक्से वा स्टील के डिब्बे में रखा था उसे आषाढा गांव निवासी सूरज शुक्ला पुत्र सुग्गी लाल जो की रिश्तेदारी की वजह से मेरे घर आता जाता रहता था उसकी सारी जानकारी थी उसी ने मेरे गहनों की चोरी किया है। इस संबंध में मुझे पूरा यकीन है कि सूरज शुक्ला ने ही चोरी किया है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पाकर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।