एनके मिश्र
लखीमपुर खीरी। छोटी काशी गोला में ऐतिहासिक मेला चैती 2025 के छठवें दिन सांस्कृितक मंच पर बुधवार की रात मेघा रुहानी एवं मुकेश संवरिया द्वारा खाटू श्याम संकीर्तन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीराम कथावाचक अंजनी शरण जी महराज, विशिष्ट अतिथि डा० मनोज वर्मा, डा० राजकुमार मिश्रा, हरद्वारी लाल दीक्षित, अवधेश मिश्रा, अनिल जलोटा, दीपक राजपूत, दीपक लाला, आलोक वर्मा, सरोज मिश्रा, कार्यक्रम अध्यक्ष समाजसेवी घनश्याम अग्रवाल और नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ल ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि अंजनी शरण जी महराज ने अपने आशीर्वचन देते हुए कहा कि,” ऐतिहासिक चैती मेरे को पहली बार इतना सुंदर बनाने के लिए मैं अध्यक्ष को आशीर्वाद देता हूँ। नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुये स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
संकीर्तन का शुभारंभ श्री श्याम दिवाने सेवा समिति के अजय गुप्ता ने गणेश वंदना मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे, मेरी बैलेंस शीट बालाजी बढावे, गीतों से अपनी हाजिरी लगाईं इसके बाद बरेली से चलकर आई मेघा रुहानी ने हाजिरी लगाते हुए गाया। श्याम हारे के सहारे, तेरे बिन किसे पुकारे। कीजो केशरी के लाल मेरा, साथी हमारा कौन बनेगा, सब झूमो नाचो, जैसे गीतों से श्याम दीवानों को झूमने पर विवश कर दिया।
बरेली के ही मुकेश सांवरिया ने अपनी हाजिरी लगाते हुए— हारे के सहारे आ जा, मेरे शीश के दानी का, तीन बाण के धारी, परिवार मेरा तेरे हवाले, गीतों पर श्याम दीवाने श्रद्धालु झूमकर नाचने लगे। भजनों पर संगीत सेवा ओम म्यूजिकल ग्रुप रिंकू की बोर्डरिस्ट द्वारा रही। कार्य्रकम के बीच में आंधी और बारिश ने भी धमाल मचाया पर भक्तों की भीड़ को न कम कर सकी।
श्याम दीवाने सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक राजपूत ने अंजनी शरण जी महराज को बाबा खाटू श्याम जी की छवि उपहार स्वरूप भेंट किया।
इस अवसर पर सभासद नानक चन्द्र वर्मा, आनंद सोनी, हरिओम वर्मा, राजेश वर्मा, सुरेश जायसवाल, कफील अहमद, धर्मेन्द्र जायसवाल, धर्मेन्द्र तिवारी, शाहिद अंसारी, दानिश राइन, मोहित कनौजिया, शत्रोहन मिश्रा, रविन्द्र कटियार, मयंक महेश्वरी, सुमित राठौर, हरिओम मिश्रा सहित तमाम गणमान्य नागरिक मौजूद रहे 11 अप्रैल दिन शुक्रवार को मेला चैती के सांस्कृतिक मंच पर निरंकारी सत्संग होगा। यह जानकारी आयोजन समिति ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।