-
विधान परिषद की विधायी समाधिकार समिति की हुई बैठक
रूपा गोयल
बांदा। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की विधायी समाधिकार समिति के सभापति डॉ0मान सिंह यादव के सभापतित्व में जनपद बॉदा, महोबा एवं हमीरपुर के जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक सर्किट हाउस सभागार बॉदा में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम जिलाधिकारी बॉदा द्वारा सभापति, विधायी समाधिकार समिति एवं समिति के सदस्य/विधान परिषद सदस्य ओम प्रकाश सिंह एवं अन्य समिति के सदस्यों का स्वागत एवं सम्मान किया गया।सभापति डॉ0 मान सिंह यादव ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि विधायी समाधिकार समिति का उद्देेश्य संवैधानिक नियमों का पालन कराते हुए विभिन्न समितियों द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों को धरातल पर मूलरूप से कियान्वयन कराना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिला प्रशासन द्वारा जनपद के विधानसभा एवं विधान परिषद सदस्य द्वारा चयनित प्रस्तावों एवं आवेदनों का निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारण गुणवत्ता के साथ करायें।
इसके साथ ही सम्बन्धित अधिकारी उन प्रस्तावों पर की गयी कार्यवाही से जनप्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से अवगत करायें। उन्होंने निर्माणाधीन परियोजनाओं एवं प्रगतिरत कार्यों को तेज गति से एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने लक्षित जनप्रतिनिधियों की निर्माण सम्बन्धी परियोजनाओं की पूर्ति कराये जाने के पश्चात लोकार्पण के समय पट्टशिला पर जनप्रतिनिधियों के नाम अंकित किये जायें। बैठक में जनपद बॉदा, हमीरपुर एवं महोबा के जिला प्रशासन द्वारा विगत तीन वर्षों में जनप्रतिनिधियों द्वारा प्राप्त प्रस्तावों के निस्तारण से समिति को अवगत कराया गया। सदन की कार्यवाही के दौरान समिति द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन समय से कराये जाने के निर्देश समस्त अधिकारियों को दिये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि समितियों के विचाराधीन लम्बित प्रकरणों पर शीघ्र कार्यवाही करते हुए प्रकरणों का निस्तारण किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि समितियां लघु सदन के रूप में कार्य करती हैं, जिनका उद्देश्य संविधान में प्रदत्त नियमों का धरातल में अनुपालन कराया जाना है। विधान सभा तथा विधान परिषद दोेनों में समितियां महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
बैठक में सभापति के समक्ष जनपदवार विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों (राजस्व विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग, गृह विभाग, ऊर्जा विभाग, आबकारी विभाग, सिंचाई, शिक्षा विभाग, पर्यटन विभाग, आवास तथा शहरी नियोजन विभाग, चिकित्सा विभाग, पंचायतीराज विभाग) द्वारा उत्तर प्रदेश विधानसभा एवं विधान परिषद के जनप्रतिनिधिगणों द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों तथा पूर्ण किये गये कार्यों के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए अवगत कराया गया। बैठक में समिति के सदस्यगण एवं विधायी समाधिकार समिति के उप सचिव, समीक्षा अधिकारी एवं जिलाधिकारी बांदा जे. रीभा, जिलाधिकारी हमीरपुर घनश्याम मीणा, जिलाधिकारी महोबा मृदुल चौधरी, पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉ. दीक्षा शर्मा सहित मुख्य विकास अधिकारी हमीरपुर, बांदा, महोबा, अपर जिलाधिकारीगण तथा सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।