-
क्षेत्रीय अधिकारी एसी में बैठकर आनन्द ले रहे
रूपा गोयल
बांदा। तिंदवारी ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत बंबीआ में संचालित अस्थाई गौशाला में सिर्फ 35 गोवंश मिले बाकी गोवंश गायब है। गोवंशु को सिर्फ भूख से मारा जा रहा है पवन कुमार द्विवेदी पैलानी तहसील अध्यक्ष गौ रक्षा समिति बांदा अपनी टीम के साथ लगातार तिंदवारी ब्लाक के अंतर्गत गौशाला को भ्रमण कर रहे हैं। तिंदवारी ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत गुगौली में संचालित अस्थाई गौशाला में सिर्फ 150 सौ गोवंश मिले। गौशाला में बाहर से ताला लगा हुआ था एक भी कर्मचारी नहीं मिला जो की भीषण गर्मी को देखते हुए गौशाला में कोई ना कोई कर्मचारी होना चाहिए यह बहुत ही निंदनीय घटना है इस पर क्षेत्रीय जिम्मेदार अधिकारी को ध्यान देना चाहिए जिम्मेदार अधिकारी सिर्फ एसी में बैठकर हवा ले रहे हैं गोवंश धूप से और भूख से मार रहा है।
विश्व हिंदू महासंघ गौरक्षा समिति तहसील अध्यक्ष पवन कुमार द्विवेदी अपनी टीम के साथ लगातार भ्रमण कर रहे हैं और देखा कि इस गौशाला में एक भी कर्मचारी नहीं मिला और गौशाला के अंदर एक गौवंश मृत पड़ा हुआ है जिसको कुत्ते नोच-नोच का खा रहे हैं जो कि लगातार क्षेत्रीय जिम्मेदार अधिकारी को अवगत कराने के बाद भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होती। आखिरकार गौशाला से गोवंश गायब कहां हो रहे हैं यह चिंता का विषय है।