संदीप सिंह
प्रतापगढ़। सभी किसानों को अवगत कराया गया कि 10 से 12 अप्रैल तक वर्तमान में मौसम की स्थिति खराब है। इस स्थिति में यदि आपके क्षेत्र में खड़ी एवं कटी पड़ी फसल में बेमौसम बारिश, आंधी, तूफान अथवा ओलावृष्टि से फसल में नुकसान पहुँचता है तो इस स्थिति में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत जिन किसान भाइयों का रबी 2024-25 अंतर्गत फसलों का बीमा है और उनकी फसल को नुकसान है तो सभी किसान व्यक्तिगत स्तर पर योजना के नियमानुसार आपदा घटित होने के 72 घंटे के अंदर भारत सरकार के टोल फ्री नंबर-14447 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
किसी कारण वश यदि टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज नही हो पा रही है तो इस स्थिति में संबंधित बैंक, ब्लॉक, कृषि बीज भंडार एवं जनपद स्तरीय, उप कृषि निदेशक कार्यालय (कृषि भवन), फसल बीमा कंपनी कार्यालय (कृषि भवन), जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में लिखित रूप में शिकायत पत्र दे सकते हैं। सभी किसान भाइयों से अनुरोध हैं कि अपनी फसल नुकसान की शिकायत अवश्य करायें। फसल बीमा कंपनी जनपद समन्वयक अभिज्ञान सिंह 8114237998 पर संपर्क कर सकते हैं।