एनके मिश्र
लखीमपुर खीरी। विधायक रोमी साहनी की गुहार के बाद पलिया व निघासन को बाढ़ से निजात दिलाने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जल संसाधन और शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने शारदा नदी में 22 करोड़ की लागत से डेजिंग का काम करने के लिए शिलान्यास किया था।
बाढ़ खंड के अधिकारी और ठेकेदार सरकार की मंशा पर पानी फेरने का रहे काम कर रहे हैं। डेजिंग के नाम पर नदी में खिलवाड़ हो रहा है। ट्रैक्टर ट्राली लगाकर नदी की डेजिंग की जा रही है। डेजिंग मशीन अब तक नहीं उतारी गई हैं। मंत्री ने 8 डेजिंग मशीन शारदा नदी में उतरने की बात कही थी। फिर सरकारी धन की बंदरबाट की तैयारी लगती है। लोगों को फिर से बाढ़ का कहर झेलना पड़ सकता है।