अमित त्रिवेदी
हरदोई। पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन की लाजवाब कार्यशैली का कोई शानी नहीं है। वह अनुशासित और अपनी सख्त कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं। ऐसी ही एक कार्यवाही उन्होंने गुरूवार को की है। बताते चलें कि भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी भूपेंद्र चौहान जिन्दाबाद के नारे लगा रहा था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फिर क्या था, एसपी श्री जादौन ने तत्काल प्रभाव से सुरक्षाकर्मी भूपेंद्र चौहान को निलंबित कर दिया। साथ ही जनपद के समस्त पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी को निर्देशित किया कि कोई भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में लापरवाही बरतते पाया गया तो उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी।