देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। मौसम ने लिया करवट तो ईट भट्ठा मालिकों के चेहरों पर छाई मायूसी लाखों लाख कच्ची ईंटों का नुकसान जहां हुआ है वहीं गेहूं की फसल बुरी तरह से प्रभावित हो चुकी है अभी गेहूं की फसल का 20 परसेंट भाग ही किसानों के घर पहुंच पाया है किस तो पहले सेह मौसम की मिजाज कोदखकर जल्दबाजी तो करना चाहता था लेकिन प्रकृति के आगे सभी व्यवस्था फेल है वहीं पर ईट भट्ठों पर कच्चे ईंटों की पकाई चल रही थी वह भी प्रभावित हैं बता दे की आजमगढ़ जनपद में कुल लगभग 550 के आसपास ईंट भट्ठे संचालित है तो सगड़ी तहसील क्षेत्र में भी लगभग 100 के आसपास ईट भट्ठे हैं आधी रात से मौसम ने करवट लिया आंधी तूफान बारिश हुई जिससे ईट भट्टों पर लगभग 30 परसेंट का जहां कच्ची ईद का नुकसान हुआ तो वहीं पर अब कच्चे ईंटों की पकाई भी बाधित होने लगी लेकिन जब दोपहर लगभग 11:00 बजे के आसपास तेज आंधी और पानी आने की वजह से ईंट भट्टों पर काफी नुकसान हुआ ईट भट्ठा संचालकों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है ईट भट्ठा मलिक मोहम्मद हबीब, मैनुद्दीन, गयासुद्दीन, शकील, महेंद्र सिंह ,संतोष सिंह, मोहम्मद गुड्डू आदि ईट भट्ठा मालिकों का कहना है कि इस बारिश से जहां हम लोगों का काफी नुकसान हुआ है कच्चे ईट की भी पकाई भी बाधित हो गई है कच्चे ईट काफी बारिश की वजह से गल गए हम ईट भट्ठा मालिकों का काफी नुकसान हुआ है वहीं ईट भट्ठा मालिकों का कहना है कि खेती किसानी भी काफी बर्बाद हुई है अभी मात्र 30% ही गेहूं की कटाई मडा़ई हुई थी 70% किसनो की गेहूं की कटाई मड़ाई बाकी थी वह भी काफी नुकसान हुआ है