शिवमंगल अग्रहरि
मऊ, चित्रकूट। स्थानीय कस्बा स्थित पुरूषोत्तम इंटर कॉलिज में गुरुवार को तीन दिवसीय श्रीराम कथा का शुभारंभ किया गया। श्रीराम कथा के प्रथम दिन बिंदकी फतेहपुर के कथा व्यास राकेश पाण्डेय ने मनु, सतरूपा तथा श्रीराम जन्म की कथा सुनाई। जिसे सुनकर पंडाल में मौजूद सभी श्रोतागण भावविभोर हो गए।
इस मौके पर पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र, मानिकपुर विधायक प्रतिनिधि विकास चन्द्र द्विवेदी उर्फ पिंटू भैया, चेयरमैन मऊ अमित द्विवेदी, जय प्रकाश पाण्डेय, कामता प्रसाद मिश्र, अवधनरेश त्रिपाठी, अमित पांडेय, शारदा अग्रहरि, रवि गुप्ता आदि मौजूद रहे।


















