देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़।मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के छित्तेपुर बाजार में दोपहर करीब 1 बजे आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मोहम्मद जाकिर पुत्र करामत उम्र करीब 70 वर्ष की मौत हो गई। जहां रोड किनारे स्थानीय लोगों ने एक अधेड़ को मृत देखा तो घटना की जानकारी थाना सरायमीर को दी जहां मौके पर पहुंचे सरायमीर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों को सूचना देते हुए बॉडी को पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिए । बताते चलें कि दीदारगंज थाना क्षेत्र के बैरकडीह निवाशी मोहम्मद जाकिर पुत्र करामत उम्र 70 वर्ष जो सरायमीर थाना क्षेत्र के कांवरा गहनी गांव में एक शादी में सम्मिलित होने जा रहे थे कि छित्तेपुर बाजार के समीप आकाशीय बिजली चपेट में आ गए जिनकी मौके पर ही मौत हो गई वहीं मेहनगर हटवा खालसा में दशगात्र का कर्म करा रहे 35 वर्षीय संदीप पांडे आकाशीय बिजली की चपेट में आने से घटना स्थल मौत ,
उपस्थित अन्य पांच घायल हो गए घायलों में प्रवेश यादव जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया बताते चलें
मेंहनगर थाना क्षेत्र के हटवा खालसा निवासिनी 80 वर्षीया मृतका इंद्रावती देवी का गांव के पश्चिमी सिवान (रकवा मड़इया ) एक पोखरे स्थित मेंहनगर कस्बे के वार्ड नं -8 जवाहर निवासी 35 वर्षीय संदीप पाण्डेय पुत्र स्व0 जयप्रकाश पांडेय दशगात्र का कर्म करा रहे थे की गुरुवार को दोपहर एकाएक मौसम परिवर्तन से गरज चमक के बीच आकाशीय बज्रपात की चपेट में आने से कर्मकांड करा रहे संदीप पांडेय की घटनास्थल पर मौत हो गई, नाती प्रवेश पुत्र रामजन्म बुरी तरह से झुलस गया उसे भी जिला अस्पताल में रिफर किया गया है गांव के ही अन्य आजाद यादव पुत्र राधेश्याम यादव व अवधेश यादव पुत्र सुक्खू यादव मेंहनगर निजी अस्पताल में इलाज चल रहा हैं ,
वही पटना अहियाई गांव निवासी कोमल शर्मा व सुनील शर्मा को हल्की चोट जो अपने घर चले गए ,घटना से गांव में कोहराम मच गया ,
मृतका इंद्रावती के पास एकलौती पुत्री थी ,नाती प्रवेश यादव ने दाग दिया था ,जो कर्म करा रहा था ,
सूचना पाते ही थाना प्रभारी अनुराग कुमार घटनास्थल पर पहुंचे विधिक कार्यवाही कर शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस भेज भेज दी ,मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटे थे ,इनके पास एक पुत्र एक पुत्री हैं ,
तहसील मुख्यालय से घटना स्थल महज पाँच किमी0 की दूरी स्थित हैं ,राजस्व टीम एक घण्टे लेट पहुँची तीसरी घटना अहिरौला थाना क्षेत्र के रेडहा ग्राम सभा निवासी संजू पुत्री स्व० महेंद्र जिसकी उम्र 23 वर्ष थी। संजू आज सुबह करीब 9.30 बजे अपने माता के साथ अपने खेत में भूसा लाने के लिए गई थी संजू जैसे ही भूसा लेकर अपने मां के पास से कुछ ही कदम दूर पहुंची थी कि तभी अचानक उस पर आकाशीय बिजली गिरी बिजली गिरने से वह बुरी तरह से झुलस गई । पुत्री को देखकर उसकी मां जोर जोर से चीखने लगी जिसको सुनने के बाद वहां पर लोग इकट्ठा हुए और संजू को आनन फानन में अहरौला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले आए लेकिन डॉक्टरों ने उसे देखने के बाद मृतक घोषित कर दिया ।
संजू तीन भाई बहन में दूसरे नंबर पे थी । परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है । और पूरी अस्पताल परिसर में चीख गुहार मच गई । पुलिस ने भी शव का पंचनामा करा कर उसको पीएम के लिए भेज दिया ।