अतुल राय
वाराणसी। काशी एक धार्मिक शहर है ऐसे में लाखों की संख्या में प्रतिदिन दर्शनार्थी यहां पर आते हैं। दर्शनार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था और सुगमता को देखते हुए वाराणसी में पर्यटक थाने का स्थापना किया गया है। पर्यटक थाना की पुलिस लगातार बाहर से आये दर्शनार्थियों के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर देर शाम तक फुट पेट्रोलिंग कर रही है। साथ ही पर्यटकों से वार्ता कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश/जानकारी भी दे रही है।