एनके मिश्र
लखीमपुर खीरी। नीमगांव थाना क्षेत्र के गांव लखनियापुर, किशुनपुर के निकट मुण्डन कराकर वापस लौट रही ट्रैक्टर ट्राली अनियत्रित होकर पलट गई जिसमें करीब एक दर्जन महिलाओ सहित पुरूष घायल हो गये। घटना की सूचना पर नीमगांव पुलिस मौके पर पहुँचकर सभी घायलों को एम्बुलेन्स से बेहजम सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र भेजा गया।
जानकारी के अनुसार नीमगांव थाना क्षेत्र के लोनिपुरवा गांव निवासी दाराम पुत्र राम भरोसे के पोते का मुण्डन अमृतापुर देव स्थान पर टैक्टर ट्राली से कराने गये थे जहाँ से मुण्डन कराकर वापस लौट रहे थे तभी लखनियापुर किशुनपुर गांव के निकट एक बाईक सवार को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर ट्राली अनियत्रित होकर पलट गया।
इमसें मोहिनी (24), कान्ती (35), अजय (22), सोहिनी (22), सुनीता (30), श्रीदेवी (32), फूलमती (70), नन्दरानी, राजेश, मुकेश आदि लोग घायल हो गये। सभी घायलों को सीएचसी बेहजम इलाज हेतु लाया गया जिसमें सुनीता, कान्ती श्रीदेवी की हालत गम्भीर होने से डाक्टरों ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया है।


















