गोविन्द वर्मा
बाराबंकी। थाना रामनगर पुलिस टीम द्वारा चार माह से फरार चले रहे एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रामनगर पुलिस टीम द्वारा रेली बाजार निवासी अर्जुन उर्फ चट्टू पुत्र भूखन को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ एवं जांच से पता चला कि गिरफ्तार अभियुक्त ने अपने साथी अदनान खान पुत्र बब्लू खान निवासी गनेशपुर के साथ मिलकर एक घर से जेवरात, कागजात व गैस सिलेण्डर एवं कई गुमटियों से सामान चोरी किया था। अभियुक्त अर्जुन के साथी अदनान खान को दिनांक 29.12.2024 को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया जा चुका है।