देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। शिक्षा क्षेत्र महराजगंज के प्राथमिक विद्यालय हरखपुरा पर दो दशक से अधिक समय तक समर्पित सेवाएं देने वाले प्रतिष्ठित शिक्षिका श्रीमती ललिता यादव व रामकिशन प्रधानाध्यापक पू.मा. शिवपुर का सेवानिवृत्ति एवं सम्मान समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें ब्लाक अध्यक्ष राकेश सिंह, ब्लाक मंत्री कमलेश यादव, शिक्षकगण, छात्र, अभिभावक उपस्थित रहे। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुई। विदाई समारोह उपस्थित ब्लाक अध्यक्ष राकेश सिंह एवं ब्लाक मंत्री कमलेश यादव ने ललिता यादव के शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए योगदान को याद किया तथा शब्दों से सम्मानित किया।
विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह में एक भावनात्मक रंग भर दिया। अपने विदाई भाषण में ललिता यादव ने भावुक होते हुए कहा कि यह विद्यालय मेरा दूसरा घर रहा है। बच्चों के बीच समय बिताना, उन्हें ज्ञान देना और उनके भविष्य को संवारना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य रहा है। इस दौरान कई विद्यार्थियों और सहकर्मियों की आंखें नम हो गईं। विद्यालय प्रबंधन की ओर से उन्हें स्मृति चिह्न, शॉल एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह में आए अतिथियों ने भी उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य और अच्छे स्वास्थ्य की कामना के साथ विदाई दी। इस समारोह में उदयराज यादव, राकेश सिंह, चंद्र कौशिक सिंह, तूफानी यादव, कमलाकांत चतुर्वेदी, श्रवण व समस्त न्याय पंचायत शिवपुर के साथ ब्लाक महराजगंज के शिक्षक भी उपस्थित रहे।