संदीप सिंह
प्रतापगढ़। जल जीवन मिशन के तहत भीलमपुर स्कीम का उद्घाटन विधायक सदर राजेंद्र प्रसाद मौर्य ने किया जहां अंतर्गत दो गांवों में पेयजल आपूर्ति किया जा रहा है जिसमें सुबह दो घंटे और शायं दो घंटे शुद्ध पेयजल की आपूर्ति किया जा रहा है। इस अवसर पर जल निगम अधिशाषी अभियंता तौसीफ अहमद, हिमांशु केसरवानी, अंकित श्रीवास्तव, ब्रजेश सिंह, रोहित पल, टीपीआई से अरुण, हरिओम, लल्लन शर्मा, डीपीएमयू से विजय प्रताप, कार्यदाई संस्था JMC कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर सोमेश शर्मा, जनार्दन त्रिपाठी, अजान अहमद, अंकित शुक्ला, चंद्र प्रकाश, छोटे लाल, शिवानंद, वेंकटेश, मनीष, उदयभान सहित राकेश सिंह, राम सिंह, रविनंदन सिंह, ओम प्रकाश सिंह, राम नरेश सिंह, गुड्डू सिंह, हीरा, सलीम सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।







































