प्रमोद गोस्वामी
संत कबीर नगर। धनघटा तहसील क्षेत्र के महुली थाना अंतर्गत कलान गांव निवासी रामबाहाल पांडेय ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह अपने परिवार के साथ रोजी रोजगार के सिलसिले से दिल्ली में रहता है। विपक्षियों द्वारा पीड़ित के मकान के स्थान की चारदीवारी जो सहन की पश्चिमी दीवार थी जिसकी ऊंचाई लगभग 6 फीट और लंबाई लगभग 40 फीट थी। लगभग 40 वर्ष पूर्व पूर्वजों के जमाने की बनी हुई थी। उसको 7 अप्रैल को सुबह 10 बजे से जेसीबी मशीन यूपी 58 एटी 4071 से ध्वस्त करा दिए हैं एवं उक्त चहारदीवारी के बगल में चार कमरे की नींव था उसको भी ध्वस्त कराकर उक्त सहन की भूमि में गड्ढे की खुदाई करके नाबदान व नाली का पानी गिराने की फिराक में है।
पीड़ित को गांव के कुछ लोगों ने जरिए टेलीफोन सूचना दिए तो 8 अप्रैल को दिल्ली से वह घर आया और मकान एवं चारदीवारी को देखकर आश्चर्य चकित हुआ एवं उक्त घटना की सूचना पुलिस 112 को दिया परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई। पीड़ित ने बताया कि उक्त लोगों की वजह से उसकी जान माल को भी खतरा है। विपक्षियों द्वारा पीड़ित की जमीन व सहन में अवैध ढंग से निर्माण करने के कुचक्र में है। पीड़ित ने दबंग के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। पीड़ित ने बताया कि सपरिवार दिल्ली रहने के कारण विपक्षीगढ़ उसका फायदा उठा रहे हैं। विपक्षी द्वारा प्रार्थना पत्र देने के बाद जिलाधिकारी ने तत्काल उपजिलाधिकारी धनघटा और थाना प्रभारी महुली से मामले के संबंध में जानकारी मांगी है। पीड़ित ने बताया कि महुली पुलिस द्वारा उसे थाना समाधान दिवस में बुलाया गया है।