अमित त्रिवेदी
हरदोई। विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में अभिभावक संघ की बैठक हुई जहां उन्होंने अभिभावक संघ व निजी विद्यालयों के प्रतिनिधियों से विभिन्न मुद्दों पर बात की। साथ ही कहा कि बच्चों की सुरक्षा के लिए अभिभावक व विद्यालय प्रबंधन समन्वय बनाकर कार्य करें। पाठ्य पुस्तकों की मनमानी कीमतों पर रोक लगायी जाये। जिला विद्यालय निरीक्षक को उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विद्यालयों में शासन के दिशा निर्देशों का पालन कराया जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रफुल्ल त्रिपाठी, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी व अभिभावक संघ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।