डीएम ने की जिला स्वच्छता समिति की बैठक, अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश

मुसैब अख्तर
गोण्डा। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक हुई जहां स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के तहत निर्मित प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट युनिट से रिसाईकिल किये गये सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग तथा पेरी अर्बन ग्रामों/ग्राम पंचायतों के चिन्हांकन कर लिया गया है। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु विकास खण्ड वजीरगंज की ग्राम पंचायत-वजीरगंज में प्लास्टिक वेस्ट मैनेंजमेंट युनिट स्थापित किया गया है जिसमें सिंगल यूज वेस्ट प्लास्टिक को रिसाईकिल करके, निर्धारित आकार में श्रेडिंग कराया जा रहा हैं जिससे जनपद में सड़क निर्माण से सम्बन्धित कार्यदायी संस्था/विभाग द्वारा खपत किये जाने तथा युनिट पर संग्रहित किये गये अन्य प्लास्टिक वेस्ट को लोकल स्तर पर कबाड़ियों से लिंक करते हुए वेस्ट प्लास्टिक के बिक्री/निस्पादन काका शुरू कर दिया गया है।
जनपद गोंडा में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना अंतर्गत ग्राम पंचायतों में कूड़े का घर घर ई-रिक्शे के माध्यम से कूड़ा कलेक्शन करके आरसी केदो पर एकत्रित किया जा रहा है। ग्राम पंचायत में जनता एवं अन्य प्रतिष्ठान द्वारा स्वेक्षा से कुछ सुविधा शुल्क दिया जा रहा है परन्तु कार्य लगात से स्वेक्षा शुल्क कम प्राप्त हो रहा है। आगामी 1 मई से जनपद में कूड़े निष्पादन हेतु निर्धारित सुविधा शुल्क लागू होगा।बैठक के दौरान जिला स्वच्छता समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि पेरी अर्बन के अंतर्गत आने वाली 43 ग्राम पंचायतों से स्वच्छता शुल्क लिया जाएगा। पेरी अर्बन के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत वह ग्राम पंचायतें हैं जो शहर के नजदीक है या उनकी संरचना शहर की तरह हो गई है। अर्थात उनमें औद्योगिक गतिविधियां भी हो रही है। ऐसी ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाली दुकान, प्रतिष्ठान से स्वच्छता शुल्क के रूप में 100 एवं घरों से स्वच्छता शुल्क के रूप में 30 रुपए लिया जाएगा। इस स्वच्छता शुल्क द्वारा आरआरसी का संचालन किया जाएगा एवं आरआरसी में लगे व्यक्तियों का मानदेय दिया जाएगा।
बैठक में मुख्य जिला विकास अधिकारी सुशील श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे, समस्त बीडीओ, समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत, जिला समन्वयक पंचायत विभाग अभिषेक कुमार, जिला समन्वयक (एसबीएम जी) सलौनी सिंह, सहायक लेखाकार सुदर्शन त्रिपाठी, ग्राम प्रधान सहित अन्य सभी संबंधित आधिकारिक उपस्थित रहे।

ADVT 2025 AVS

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2025 Dalimss Sunbeam School Jaunpur

ADVT 2025 Blossoms School Jaunpur

ADVT 2025 DBS Inter College Jaunpur

ADVT 2025 Tej Diagnostic Centre Jaunpur

ADVT 2025 Amrita Paramedical College Jaunpur

ADVT 2025 Anju Gill Academy Jaunpur 1

ADVT 2025 Microtek College of Management & Technology

Prakash Global School Jaunpur

ADVT 2025 Vedanta Hospital Jaunpur