रूपा गोयल
बांदा। जिलाधिकारी जे. रीभा ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों के जनरल वार्ड, पेडियाट्रिक वार्ड, एनआईसी केंद्र तथा दवा वितरण केंद्र वअन्य चिकित्सकों के कक्षों तथा वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों से बात करते हुए चिकित्सीय उपचार के संबंध में जानकारी ली।
उन्होंने सीएमएस को अस्पताल में बच्चों को भर्ती किये जाने हेतु एनआरसी केंद्र में अतिरिक्त कक्ष/वार्ड की व्यवस्था कराए जाने के निर्देश दिये। उन्होंने चिकित्सकों को निर्देश दिए की गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए डायरिया एवं अन्य बीमारियों से संबंधित इलाज की व्यवस्था अस्पताल में रखी जाए तथा साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था रखने एवं तीमारदारों के लिए बैठने की व्यवस्था भी कराए जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सीएमएस डा. एसडी त्रिपाठी सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।



















