जितेन्द्र सिंह चौधरी
वाराणसी। मंडल रेल प्रबंधक विनीत श्रीवास्तव के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी एवं मंडल क्रीड़ा अधिकारी बलेंद्र पाल के नेतृत्व में मंडल क्रीड़ा स्थल पूर्वोत्तर रेलवे के मिनी स्टेडियम में आयोजित ग्रीष्मकालीन टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में ग्रीष्मकालीन अन्तर विभागीय T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का 14वां मैच प्रशासन और सिग्नल विभाग के बीच खेला गया। प्रशासन विभाग ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट पर 176 रन बनाए। प्रशासन की तरफ से राकेश गुप्ता ने 26 बाल पर 7 चौके और एक छक्के की मदद से 44 रन, सीनियर डी.एस.ओ और मंडल क्रीड़ा अधिकारी बालेन्द्र पाल ने 44 बाल पर तीन चौके और दो छक्के की मदद से 35 रन, प्रमोद राय ने 26 बाल पर छह चौके और एक छक्के की मदद से 45 रन तथा अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) रोशन लाल यादव ने 19 बाल पर दो चौके की मदद से 20 रन बनाये।
सिग्नल विभाग की तरफ से सीनियर डी.एस.टी.ई यशवीर सिंह ने चार ओवर में 28 रन देकर दो विकेट तथा लव कुश ने तीन ओवर में 37 रन देकर एक विकेट लिया ।177 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिग्नल विभाग की पूरी टीम 140 रन पर आउट हो गई। इस प्रकार प्रशासन विभाग ने 36 रनों से मैच जीत कर पूरे 2 अंक प्राप्त कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।प्रशासन की तरफ से प्रमोद ने एक ओवर में चार रन देकर दो विकेट, सीनियर डी.एस.ओ और मंडल क्रीड़ा अधिकारी बालेन्द्र पाल ने एक ओवर में पांच रन देकर दो विकेट लिये। ऋषि, राकेश,डी.पी.ओ इंचार्ज अभिनव सिंह और डी.एस.टी.ई पुष्पेंद्र बैस को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ। प्रशासन विभाग के प्रमोद राय को मैन आफ द मैच घोषित किया गया।