शरद अवस्थी
डीह, रायबरेली। सलोन तहसील के डीह ग्रामसभा क्षेत्र में चकबंदी विभाग के कुछ दलालों ने भोले भाले किसानों से पैसा लेकर चकबंदी अधिकारों व लेखपाल द्वारा चकबंदी प्रक्रिया में धांधली कराने का आरोप किसानों ने लगाया है। किसानों ने और मुख्यमंत्री को एक शिकायत पत्र भेजकर चकबंदी प्रक्रिया को निरस्त करने और दोबारा चकबंदी कराने की मांग की है।क्षेत्रीय किसानों ने बताया कि जिन खेतों में फसल बोई गई थी, उनको चकबंदी से बाहर कर दिया गया है। ऊबड़-खाबड़ भूमि की मालियत ज़्यादा लगाई गई है ।किसानों का कहना है कि चकबंदी में अनियमितताएं हुई हैं और उनकी उपजाऊ जमीन को कम मूल्य वाली जमीन से बदल दिया गया है। इससे उन्हें भारी नुकसान हो रहा है। किसानों ने मांग की है कि चकबंदी प्रक्रिया की निष्पक्ष जांच कराई जाए चकबंदी अधिकारियों द्वारा बिना चको का निस्तारण कराई बिना चक काटने की तैयारी की जा रही है जिससे किसानों में भारी आक्रोश है। जिससे किसान धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हो रहे हैं।