जितेन्द्र सिंह चौधरी
वाराणसी। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी०, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे राहुलराज, पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग प्रयागराज अभिषेक यादव, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी कुंवर प्रभात के आदेशानुसार रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्मों व सर्कुलेटिंग एरिया में चोरी की घटनाओ की रोकथाम एवं अपराधियों/वारण्टियों की गिरफ्तारी व बरामदगी अबैध तस्करी के मद्देनजर चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक हेमन्त सिंह के निर्देशन में उ0नि0 प्रमोद यादव चौकी प्रभारी जंघई, मय हमराह कां० अभिनित द्विवेदी ने लाल बहादुर यादव पुत्र हरिश्चन्द्र यादव निवासी कुकुराही रामपुर कला थाना मछलीशहर जिला जौनपुर को धारा 356/411 भादंवि थाना कैण्ट जीआरपी वाराणसी को न्यायालय वाराणसी द्वारा जारी एनबीडब्लू/82 दं०प्र०सं० तामिला के क्रम में उसके वर्तमान पते से गिरफ्तार कर लिया।