हिमांशु विश्वकर्मा
मड़ियाहूं, जौनपुर। प्रदेश के योगी सरकार के आठ साल का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में पार्टी के निर्देश पर भाजपा कार्यकर्ता गांव-गांव घूमकर सरकार की उपलब्धियों को बता रहे हैं। इसी क्रम में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष राजकृष्ण शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ग्रामसभा बेलवा और मीरपुर में घर घर जन सम्पर्क किया। उन्होंने लोगों के बीच में प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों, किसानों, महिलाओं, नौजवानों के हित में चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में लोगों को बताया तथा जिन लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है, उसको दिलाने की बात कही। सरकार द्वारा नि:शुल्क गैस कनेक्शन, गरीबों का निःशुल्क इलाज, राशन, शुद्ध पेयजल, क्षात्रों को लैपटॉप, छात्रवृत्ति आदि योजनाओं के माध्यम से लोगों को लाभ मिल रहा है। इस अवसर पर भाजपा नेता संजीव गुप्ता, ब्रिजेश सरोज, विवेक गौतम सहित अन्य कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे।