डा. संजय यादव
बदलापुर, जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने स्थानीय तहसील क्षेत्र के जनौर गांव का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने गांव में विवादित चकमार्ग के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने पाया कि चकमार्ग में मिट्टी डालने का कार्य पूर्ण हो गया है। साथ ही उन्होंने गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के संबंध में निर्देश दिये। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी योगिता सिंह, तहसीलदार राकेश कुमार, लेखपाल अवधेश कुमार सहित अन्य सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।