Jaunpur News: जौनपुर के डा. रमेश चन्द्र प्रजापति व डा. सीपी प्रजापति लखनऊ में किये गये सम्मानित

  • जहां एलोपैथी दवाइयां काम नहीं कर पातीं, वहां होम्योपैथी दवाई काम करती हैं: उप मुख्यमंत्री

पंकज बिन्द
महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के निवासी मां इंद्रा होम्यो क्लीनिक के डा. रमेश चंद्र प्रजापति व डॉ सीपी प्रजापति बदलापुर का विश्व होम्योपैथिक दिवस पर लखनऊ में होम्योशक्ति स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के विशेष अतिथि में पहुंचे भाजपा के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ कराया।
होम्योपैथिक दिवस पर जनपद गाजीपुर, मऊ, बलिया, आजमगढ़, जौनपुर, भदोही, लखनऊ आदि से चलकर आये डॉक्टर अथवा मेडिकल कॉलेज के प्रधानाध्यापक सहित होम्योपैथी विभाग से जुड़े बच्चों का अथवा कार्यक्रम संचालनकर्ता का धन्यवाद दिया।
उन्होंने बताया कि विश्व होम्योपैथिक के जनक डॉ. हेनिमन के सभी स्मृतियों को नमन करता हूं। होम्योशक्ति एक ऐसी शक्ति है जो जहां एलोपैथी दवाइयां काम नहीं कर पातीं, वहां होम्योपैथी दवाई काम करती हैं।
आप देखते होंगे कि एलोपैथिक के विभिन्न बड़े अस्पताल में बड़ी संख्या में मरीज आते हैं लेकिन जब मरीज वहां से निराश हो जाते हैं, उनके जीवन लीला लगभग समाप्त की ओर लगती है तो उनको एक अंतिम साल दी जाती है कि एक बार होम्योपैथिक चिकित्सक से राय ले ली जाय शायद कोई रास्ता निकल आये। लोग एलोपैथिक से हटकर के होम्योपैथिक को अपनाने का कार्य कर रहे हैं। उक्त कार्यक्रम पर डॉ. उमंग खन्ना, डॉ. बीएन सिंह तमाम लोग शामिल रहे जिन्होंने उपरोक्त दोनों चिकित्सकों को बधाई दिया।

ADVT 2025 AVS

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2025 Dalimss Sunbeam School Jaunpur

ADVT 2025 Blossoms School Jaunpur

ADVT 2025 DBS Inter College Jaunpur

ADVT 2025 Tej Diagnostic Centre Jaunpur

ADVT 2025 Amrita Paramedical College Jaunpur

ADVT 2025 Anju Gill Academy Jaunpur 1

ADVT 2025 Microtek College of Management & Technology

Prakash Global School Jaunpur

ADVT 2025 Vedanta Hospital Jaunpur