-
जेपी इण्टरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के जे.पी. इंटरनेशनल कॉलेज में आयोजित विद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति रहीं राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा कि शिक्षा ही समाज को आगे ले जा सकती है। हमें अपने बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षा देने की आवश्यकता है। यही बच्चे देश के भविष्य हैं। यही बच्चे आने वाले समय में इंजीनियर, वैज्ञानिक, डॉक्टर, आदि बनेंगे। विद्यालय में ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है।
इस दौरान कार्यक्रम में बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने स्वच्छता, शिक्षा, नशा मुक्ति, भारतीय संस्कृति तथा चारों युगों पर आश्रित बहुत ही सुंदर कार्यक्रमों की प्रस्तुती की। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने विद्यालय के मेधावी बच्चों को प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर उन्हें सम्मानित किया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सूर्य प्रकाश सिंह प्रबंधक मां दुर्गा इंटर कॉलेज जौनपुर, जे0पी0 दुबे प्रबंधक लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल, राजेश सिंह प्रबंधक, सुधाकर उपाध्याय पूर्व प्रधानाचार्य ने भी अपने विचार व्यक्त किये। अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रबंधक डॉ0 जय प्रकाश तिवारी ने किया। अतिथियों का आभार विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रीति सिंह ने किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्रा धृती मिश्रा, आस्था मिश्रा, श्वेता मिश्रा, आयुषी सिंह, शौर्य सिंह ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वित्त पोषित माध्यमिक प्रबंधक संघ के जिलाध्यक्ष संजय उपाध्याय ने किया।
इस अवसर पर कमला शंकर मिश्र पूर्व प्रमुख सुजानगंज, राज बहादुर यादव, संतोष तिवारी पूर्व प्रमुख सुजानगंज, ज्ञानदेव द्विवेदी वरिष्ठ भाजपा नेता, डॉ0 अर्चना शुक्ला, रामदयाल द्विवेदी वरिष्ठ पत्रकार, अजय सिंह, अरुण सिंह, डॉ0 प्रमोद के सिंह जिलाध्यक्ष कांग्रेस सहित तमाम गणमान्य लोग, अभिभावक, विद्यालय के बच्चे, स्टाफ आदि उपस्थित रहे।