Home JAUNPUR Jaunpur News: आंधी में पेड़ गिरने से मृत साधना के पति को...
डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के समोधपुर गांव में बीते गुरुवार को आम के पेड़ के नीचे दबकर मृत साधना यादव के पति अनिल यादव को प्रशासन द्वारा शुक्रवार को राज्य आपदा मोचन कोष से कुल 3 लाख रुपये की सहायता राशि दी गई।
उक्त राशि मृतका के पति अनिल यादव के बैंक खाते में भेजी गई जबकि सहायता राशि का प्रमाण पत्र विधायक शाहगंज रमेश सिंह ने मृतका के घर पहुंचकर उनके पति अनिल यादव को सौंपा। बताते चलें कि गुरुवार को सुबह आई तेज आंधी में घर के बगल से उपली हटा रही साधना की आम के पेड़ के नीचे दबने से मौत हो गई थी। इस दौरान तहसीलदार आशीष सिंह, संजय सिंह, फते बहादुर सिंह, सुरेश कनौजिया सहित तमाम स्थानीय लोग मौजूद रहे।



















