अब्दुल शाहिद
नानपारा, बहराइच। लखीमपुर रोड स्थित मन्नत मैरिज लॉन में किड्स कैंपस प्रीस्कूल का फर्स्ट एनुअल डे सेलिब्रेट किया गया जिसमें नन्हे नन्हे बच्चों ने अपना-अपना परफॉर्मेंस पेश किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सम्मानित अभिभावक गढ़ और अथितिगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन किड्स कैंपस प्रीस्कूल की टीचर्स मिस अदीबा रहमान, मिस सोबिया जमाल और मिस हुमा सिद्दीकी ने किया। नानपारा एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के तमाम पदाधिकारीगण उपस्थित रहे जिसमें अध्यक्ष अजीम साहब, उपाध्यक्ष नसरुद्दीन व फखरुद्दीन, सेक्रेटरी यासिर अरफ़ात अंसारी, फाइनेंस सेक्रेट्री मोइन अहमद, सदस्यगण सलमान, आबिद अली और स्कूल के एमडी सईद अहमद उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्ले ग्रुप में प्रथम रैंक सारा खान, द्वितीय रैंक उमर मिर्ज़ा व तृतीय रैंक आइमा रिफाकत, नर्सरी क्लास में प्रथम रैंक अर्शियान नसीर, द्वितीय रैंक गौस रजा व तृतीय रैंक माज़ अहमद तथा एलकेजी में प्रथम रैंक मारिया खान, द्वितीय रैंक आबिश खान व तृतीय रैंक राहत अदीब ने प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त यूकेजी में प्रथम रैंक फैजान महमूद, रज़ा कादरी ने हासिल किया। इस अवसर पर किड्स कैंपस प्रीस्कूल के सभी बच्चों को मेडल और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया तथा उनके माता-पिता को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।