14 अप्रैल को मान्धाता ब्लाक में 100 फीट की ऊंचाई पर लहरायेगा तिरंगा

ADVT 2025 Vedanta Hospital Jaunpur
  • डा. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति का होगा अनावरण

संदीप सिंह
प्रतापगढ़। मान्धाता ब्लाक के इतिहास में ऐतिहासिक रूप से सबसे महत्वपूर्ण दिवस साबित होने जा रहा है। भीमराव बाबा साहेब अंबेडकर जयंती के अवसर पर मान्धाता ब्लाक परिसर में ब्लाक प्रमुख इसरार अहमद और प्रतिनिधि अशफाक अहमद की पहल पर जहां सौ फीट की ऊंचाई पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। वहीं भीमराव बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण किया जायेगा। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद लंबे समय से प्रयासरत थे कि ब्लाक परिसर में भीमराव बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति स्थापित किया जाए और साथ ही साथ सौ फीट ऊंचे स्तंभ पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाए ताकि आने वाली पीढ़ी के लिए यह ब्लाक एक संदेश देता रहे।
ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने कहा कि भीमराव बाबा साहेब अंबेडकर जैसे महामानव जो समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उनके विचारों को समाज में हमेशा जागृत कर किए रखने की जरूरत है इसलिए हम और ब्लाक आने जाने वाले लोग जब जब ब्लाक पहुंचेंगे प्रवेशद्वार से ही दिखाई देने वाली भीमराव डाक्टर बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति हम सभी को उनके विचारों को आत्मसात करने और अपने संवैधानिक अधिकार की ओर इंगित करती रहेगी। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने कहा कि ब्लाक परिसर में स्थापित भीमराव डाक्टर बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति और सौ फ़ीट की उंचाई पर फहराया जा रहा तिरंगा की क्षेत्र में चर्चा है।
लोग बाबा साहेब की जयंती पर भारी संख्या में ब्लाक परिसर पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं और 14 अप्रैल को भीम सैनिकों का एक भव्य और विशाल जनसैलाब यहां नजर आयेगा। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने कहा कि बाबा साहेब की मूर्ति का अनावरण विधान परिषद सदस्य अक्षय प्रताप सिंह (गोपाल जी) करेंगे। इस अवसर पर क्षेत्र के सम्मानितजन भारी संख्या में उपस्थित रहेंगे। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद के इस पहल की क्षेत्र में चर्चा है और यह पहल क्षेत्र में एक नया इतिहास लिखने जा रही है।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2025 Dalimss Sunbeam School Jaunpur

ADVT 2025 Blossoms School Jaunpur

ADVT 2025 DBS Inter College Jaunpur

ADVT 2025 Tej Diagnostic Centre Jaunpur

ADVT 2025 Amrita Paramedical College Jaunpur

ADVT 2025 Anju Gill Academy Jaunpur 1

ADVT 2025 Microtek College of Management & Technology

Prakash Global School Jaunpur

ADVT 2025 Vedanta Hospital Jaunpur

ADVT 2025 AVS