-
ड्रेस, कापी व किताब के बढ़ते दामों से अभिभावक चिंतित
मुसैब अख्तर
गोण्डा। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय राय जी के निर्देश अनुसार निजी स्कूलों की मनमानी एवं फ़ीस तथा कॉपी किताबों, ड्रेस के दाम बढ़ोतरी से छात्रों तथा अभिभावकों को हो रही परेशानी के ख़िलाफ़ गोंडा ज़िला अध्यक्ष पूर्व विधायक राम प्रताप सिंह, गोंडा कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष सभासद शाहिद अली कुरैशी के नेतृत्व में गोंडा ज़िला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। पूर्व विधायक राम प्रताप सिंह ने गोंडा के स्कूलों में बढ़ते फीस और कॉपी-किताब के दामों को लेकर प्रशासन को ज्ञापन दिया है। उनका यह कदम अभिभावकों की समस्याओं को दूर करने के लिए है, जो स्कूलों की मनमानी फीस और किताबों के दामों से परेशान हैं। कांग्रेस नेता शहर अध्यक्ष शाहिद अली कुरैशी ने कहा कि स्कूलों की मनमानी नहीं चलेगी।
खासकर जब बात स्कूल फीस और किताबों के दामों की आती है। उनका कहना है कि स्कूल प्रशासन को अभिभावकों की समस्याओं को समझना चाहिए और उनकी मांगों को सुनना चाहिए। शाहिद अली कुरैशी के बयान से यह स्पष्ट होता है कि कांग्रेस पार्टी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ है और अभिभावकों के अधिकारों की रक्षा करना चाहती है। यह मुद्दा न केवल आर्थिक रूप से कमजोर अभिभावकों के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह शिक्षा प्रणाली की निष्पक्षता और पारदर्शिता को भी प्रभावित करता है। स्कूल फीस और किताबों के दाम स्कूल प्रशासन को इन मुद्दों पर अभिभावकों की समस्याओं को समझना चाहिए।
इस मौके पर तमाम कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान विशेष रूप से हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, अर्जुन वर्मा, प्रदुमन शुक्ला, सगीर अहमद खान, शादाब खान, खगेश चतुर्वेदी, शमीम कुरैशी, शिवेंद्र शर्मा, डॉ. अभिमन्यु सोनकर, सभासद हाजी अब्दुल सईद, नावेद आलम, मो. वसीम सिद्दीक़ी, ज़ैनुल आबदीन ख़ान, शहज़ादे मेवाती, फिरोज़ अहमद, मो. खालिद, चांद खान, मो. ज़रनील हयात, जलील ख़ान, राज बहादुर, वाजिद अली, हरिराम वर्मा, प्रमोद मिश्रा पूर्व जिलाध्यक्ष, शिव कुमार दुबे, सुभाष चंद पांडे, निशा खातून, शाहिद अंजुम, अजय रस्तोगी, निजाम हाशमी, ज्ञानचंद श्रीवास्तव, अफसर अहमद, राजू सेवादल, ईवाद अनवर, अरविंद शुक्ला, विजय गुप्ता, सलीम कुरैशी, राजकुमार शुक्ला, धर्मराज सिंह, सूडडू अब्दुल्ला, ओम प्रकाश सोनकर, काजी परवेज, अफजल खान, रत्नेश शुक्ला, राजेश सिंह आदि मौजूद रहे।