अरविन्द जैसवार
ठाणे/भिवंडी, मुम्बई। भिवंडी शहर शाखा का एक शिष्टमंडल द्वारा बस स्टैंड पर पहुंचकर वहां पर हो रहे यात्रियों पर असुविधा को पहले सर्वेक्षण किया और डीपो प्रबंधक इरफान पटेल से मुलाकात किया। शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे भिवंडी पदाधिकारियों का शिष्टमंडल ने यात्रियों को हो रही असुविधा को त्वरित सुधार करने के लिए चर्चा कर ज्ञापन सौंपा।
शिवसेना पार्टी प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव बाला साहेब ठाकरे के आदेशानुसार तथा भिवंडी लोकसभा संपर्क प्रमुख साईनाथ तारे के सुझावानुसार दोपहर भिवंडी जिला प्रमुख मनोज गेज के नेतृत्व में भिवंडी बस स्टैण्ड का दौरा किया गया था। इस अवसर पर महिला जिला संघटिका वैशाली ताई मेस्त्री, जिला सचिव राजेंद्र पुण्यार्थी, सचिव नितेश दांडेकर, संयोजक रमेश नाइक, विनायक पिंपले, सुभाष चालके, विभाग प्रमुख ललित राऊत, मयूर कदम, शांताराम जाधव, विजय गायकवाड, विजय कुंभार, शाखा प्रमुख अमोल अहिरे, रेकांत बागल, व्यापारी सेना, मनिष गिरी, लक्ष्मण हंबरकर, सुयोग घैसास, दीपक वाघ, रोहित गुरव, मलंग मुल्ला सहित तमाम शिवसैनिक उपस्थित थे।