बीबी सिंह
पट्टी, प्रतापगढ़। स्थानीय थाना पट्टी प्रभारी निरीक्षक अवन दीक्षित की सक्रियता और कड़े रवैये का असर अब साफ नजर आने लगा है। पट्टी कोतवाली थाना प्रभारी ने बीती शाम पट्टी कस्बे में पुलिस टीम के साथ पैदल रूट मार्च करके सुरक्षा व्यवस्था परखी। इस दौरान संदिग्ध लोगों से पूछताछ करते हुए धार्मिक स्थलों पर जाकर सुरक्षा के इंतजाम देखें। क्षेत्र में लगातार हो रही आपराधिक वारदातों पर जहां अंकुश लगा है, वहीं नशा तस्करों व फरार आरोपियों की धरपकड़ से आमजन में विश्वास बढ़ा है और अपराधियों में खौफ पैदा हुआ है हाल ही में लबेदा गांव में गांजा के साथ एक तस्कर की गिरफ्तारी हो या फिर सदहा बाजार से वांछित आरोपी की दबिश देकर हुई धरपकड़। इन सभी कार्रवाइयों में पट्टी कोतवाल की रणनीति और नेतृत्व महत्वपूर्ण रहा। उनकी देखरेख में पुलिस टीमें तेजी से सक्रिय हुईं और सफलता हासिल की।
बता दें कि पट्टी कोतवाल अवन दीक्षित सिर्फ अपराध पर नियंत्रण ही नहीं, बल्कि यातायात व्यवस्था सुधारने में भी लगातार जुटे हैं। पट्टी नगर में बिना हेलमेट फर्राटा भरने वाले बाइकर्स पर कार्रवाई तेज की जाएगी चौराहों पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने के लिए पुलिस कर्मियों की तैनाती और चालान की कार्रवाई नियमित रूप से की जा जाएगी खास बात यह है कि कोतवाल अवन कुमार दीक्षित अब तक 7 थानों में प्रभारी निरीक्षक के रूप में सेवाएं दे चुके हैं। पट्टी थाना क्षेत्र में यह उनकी आठवीं तैनाती है और यहां भी वे अपनी पहचान एक तेजतर्रार, अनुशासित व जनता के प्रति जवाबदेह पुलिस अधिकारी के रूप में बना चुके हैं लोगों का कहना है कि कोतवाल अवन दीक्षित की तैनाती के बाद से पट्टी क्षेत्र में अनुशासन, सतर्कता और आमजन की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए दिखाई दे रहे है। छात्र-छात्राओं, व्यापारियों और ग्रामीणों में उनकी कार्यशैली को लेकर प्रशंसा का माहौल है। पट्टी कोतवाल ने स्पष्ट कहा है कि “कानून तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। अपराध व अव्यवस्था फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।