-
17 हजार रुपयों से भरे पर्स को उसके स्वामी का पता लगाकर किया सुपुर्द
रूपा गोयल
बांदा। यातायात पुलिसकर्मी ने ड्यूटी के दौरान बाबूलाल चौराहे के पास प्राप्त रुपये से भरे पर्स को ईमानदारी की मिशाल कायम करते हुए उसके स्वामी का पता लगाकर रुपये को सुपुर्द किया गया है।
गौरतलब हो कि यातायात शाखा में तैनात आरक्षी अभिषेक पाण्डेय को ड्यूटी के दौरान बाबूलाल चौराहे के पास एक पर्स गिरा हुआ मिला जिसमें व्यक्ति के 17 हजार रुपये, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि था जिस पर आरक्षी अभिषेक पाण्डेय द्वारा आधार कार्ड/पहचान पत्र की मदद से उसके स्वामी सूरज प्रसाद पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी कालवनगंज थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा का पता कर रुपयों से भरा पर्स वापस किया गया। व्यक्ति द्वारा पुलिस की प्रशंसा करते हुए ह्रदय से धन्यवाद दिया गया।